Chamika Karunaratne Hospitalized: बीते बुधवार को खेले गए लंका प्रीमियर लीग मुकाबले में श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने को गंभीर चोट लग गई. कैच पकड़ने के प्रयास में करुणारत्ने के चेहरे पर चोट लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. हालांकि, करुणारत्ने की हालत ठीक है और वह किसी तरह के खतरे में नहीं हैं. करुणारत्ने कैंडी फॉल्कंस के लिए खेल रहे हैं और लीग के चौथे मैच के दौरान उन्हें चोट लगी है.
कार्लोस ब्रेथवैट की गेंद पर कैच पकड़ने की कोशिश में करुणारत्ने चोटिल हुए थे. गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाने की वजह से करुणारत्ने के मुंह पर ही गेंद गिर गई और उनके चार दांत टूट गए. करुणारत्ने ने कैच तो पकड़ लिया था, लेकिन तुरंत ही उनके मुंह से खून निकलने लगा था. तत्काल सर्जरी कराने के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. टीम के डॉयरेक्टर ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि करुणारत्ने की हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर हैं.
ऐसा रहा है करुणारत्ने का इंटरनेशनल करियर
26 साल के करुणारत्ने ने 2019 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह अब तक श्रीलंका के लिए एक टेस्ट, 18 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 22 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया है. वनडे में उन्होंने 376 रन बनाए हैं और 16 विकेट अपने नाम किए हैं. वनडे में उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. टी20 में करुणारत्ने के बल्ले से 257 रन निकले हैं जिसमें 31 उनका सर्वोच्च स्कोर है. गेंदबाजी में उन्होंने 21 विकेट हासिल किए हैं. 22 रन देकर दो विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
यह भी पढ़ें: