Rajkot T20 Match: भारत ने राजकोट टी20 मैच में श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया है. इस तरह टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 16.4 ओवर में महज 137 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और कप्तान दाशुन शनाका ने 23-23 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया.
हार पर कप्तान दाशुन शनाका ने क्या कहा?
वहीं, इस हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टीम इंडिया और सूर्यकुमार यादव की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखें और आने वाले दिनों मे अच्छा प्रदर्शन करें. उन्होंने आगे कहा कि भारत दौरे से पहले मेरा फॉर्म ठीक नहीं था, लेकिन इस सीरीज के पहले मैच से अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. मैं अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से खुश हूं. इसके अलावा हमारे खिलाड़ियों ने सीरीज में जिस तरह का खेल दिखाया, हमारे लिए काफी पॉजिटिव हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी उंगलियों में चोट है, इस वजह से मैंने सीरीज में गेंदबाजी नहीं की, लेकिन उम्मीद है कि वनडे सीरीज में गेंदबाजी कर पाउंगा.
सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार शतकीय पारी
भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस बल्लेबाज ने महज 45 गेंदों पर अपना तीसरा शतक पूरा किया. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 मैच में सबसे तेज शतक है. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के जड़े. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 9 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाकर शानदार फिनिश किया. वहीं, शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 46 रनों का योगदान दिया. जबकि राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंदों पर 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े.
ये भी पढ़ें-
IND vs SL: साल की पहली सीरीज पर टीम इंडिया ने किया कब्जा, तीसरे टी20 में श्रीलंका को बुरी तरह रौंदा
IND vs SL: श्रीलंका का सपना टूटा! टीम इंडिया ने 91 रनों से जीता तीसरा टी20, सीरीज पर किया कब्जा