IND vs SL 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ दो मैचों खेले जाने के बाद 1-1 की बराबरी पर आ गई है. भारतीय टीम ने पहले मैच में 2 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे मैच में टीम को 16 रनों से हार झेलनी पड़ी. अब सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला 7 जनवरी यानी कल खेला जाएगा. इस अगले मैच में एक बार फिर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका भारतीय टीम के लिए काल बन सकते हैं. दूसरे टी20 में श्रीलंका को जीत दिलाने में शनाका ने अहम किरदार अदा किया था.
दूसरे मैच में खेली थी आतिशी पारी
दूसरे टी20 मैच में पांच विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने अपनी टीम के लिए एक नाबाद पारी खेल श्रीलंका को एक मज़बूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था. श्रीलंका ने 15.5 ओवरों में 138 रनों पर पांचवां विकेट गंवा दिया था. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए शनाका ने 22 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 56* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 254.55 का रहा. उनकी इस पारी के बाद श्रीलंका ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे.
क्या भारत से छीन लेंगे निर्णायक मैच
शनाका भारतीय टीम के खिलाफ काफी आक्राम रूप में दिखाई देते हैं. वो अब तक भारतीय टीम के खिलाफ कुल पांच पारियां खेल चुके हैं, इसमें उन्होंने हर बार 30 रनों का आंकड़ा पार किया है और दो अर्धशतक जड़े हैं. शनाका अब तक भारत के खिलाफ खुल पांच पारियों में 205.64 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 255 रन बना चुके हैं. अपनी इन पांच पारियों में वो कुल 4 बार नाबाद लौटे हैं. उनके यह आंकड़े सीरीज़ के लिए आखिरी मैच में भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
गौरतलब है कि बल्लेबाज़ी के अलावा शनाका गेंदबाज़ी में भी खासी पकड़ रखते हैं. दूसरे मैच में 21 रनों को बचाने के लिए शनाका ने खुद गेंदबाज़ी करते हुए टीम को 16 रनों से जीत दिलाई थी. वो उस वक़्त गेंदबाज़ी करने आए थे, जब अक्षर पटेल ताबतोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे. उन्होंने अक्षर को आखिरी ओवर में चलता किया था.
ये भी पढ़ें...