AUS vs SL 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद निराश हैं कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, कुछ यूं बयां किया दर्द
Australia के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब इस हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने बड़ा बयान दिया है.
Dimuth Karunaratne: श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (Test Match) में करारी हार का सामना करना पड़ा. मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) को मैच में 10 विकेट से हार गया. श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) दोनों पारियों में 250 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाई. मेजबान टीम दूसरी पारी में महज 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस शर्मनाक हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने बड़ा बयान दिया है.
'हमारे बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा'
श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने कहा कि टॉस (Toss) जीतने के बाद महज 212 रनों पर सिमटना बहुत निराशाजनक है. गेंदबाजों को विकेट से मदद मिल रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा. हमारी टीम में कई खिलाड़ी बेहद अनुभवी हैं, हम जानते थे कि स्पिन गेंदबाजों (Spin Bowlers) को मदद मिलने वाली है, लेकिन हमारे कई फैसले ठीक नहीं थे.
'हमारे स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया'
दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) के मुताबिक, श्रीलंकाई गेंदबाजों (Sri Lankan Bowlers) ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजों को अपने खेल में सुधार करना पडे़गा. दरअसल, श्रीलंका (Sri Lanka) के स्पिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पहली पारी में 7 खिलाड़ियों को आउट किया. श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि हमारे पास स्पिन के बढ़िया विकल्प हैं, और उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने स्पिनर रमेश मेंडिस (Ramesh Mendis) की तारीफ की.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG, 5th Test: भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर बनाए 338 रन, पंत का शतक