लाहौर: श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला का अंतिम टी-20 मैच खेलने के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर पहुंची. आठ साल पहले श्रीलंकाई टीम की बस पर लाहौर में ही बंदूक और ग्रेनेड से हमला हुआ था.


श्रीलंकाई टीम पर 2009 में हुए हमले में आठ लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें श्रीलंका के सात खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ घायल हुये थे. हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को रद्द कर दिया गया था.


टीम कल रात यहां पहुंची, जहां से खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को कड़ी सुरक्षा के बीच बम-रोधक बस से पंचतारा होटल ले जाया गया. टीम के यहां पहुंचने से एक घंटे पहले लाहौर हवाई अड्डे से होटल जाने वाली सड़क को सील कर दिया गया था.


टीम के कई वरिष्ठ खिलाड़ी और मुख्य कोच सुरक्षा पर चिंता जाहिर करते हुये इस दौरे पर नहीं आये हैं.