Chamika Karunaratne On Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में हालात बद से बदतर है. दरअसल, श्रीलंका के लोग इन दिनों हिंसा (Voilence), भुखमरी (Famine) और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. वहीं, श्रीलंकाई नागरिक पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की भारी कमी से परेशान हैं. बहरहाल, इस संकट (Crisis) का असर मुल्क के क्रिकेट पर भी हो रहा है. अब श्रीलंकाई क्रिकेटर चमिका करूणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा देश पेट्रोल-डीजल की भारी कमी का सामना कर रहा है.


'मैं प्रैक्टिस करने नहीं जा पा रहा हूं'


श्रीलंकाई क्रिकेटर चमिका करूणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि मैं प्रैक्टिस करने नहीं जा पा रहा हूं. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में एशिया कप (Asia Cup) और लंका प्रीमियर लीग (LPL) का आयोजन कैसे होगा, पता नहीं. श्रीलंकाई क्रिकेटर ने कहा कि 2 दिन लाइन में लगने के बाद मुझे पेट्रोल मिल गया, मेरी किस्मत अच्छी थी. हमारे देश पर ईंधन (Fuel) का संकट छाया हुआ है.






'भारत हमारे लिए भाई के तरह है'


चमिका करूणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने कहा कि मैंने 10 हजार का पेट्रोल खरीदा, लेकिन यह महज 2-3 दिन चल सकेगा. उन्होंने कहा कि भारत हमारे लिए भाई के तरह है, इस मुश्किल वक्त में उन्होंने हमारी काफी मदद की. हम श्रीलंकाई नागरिक परेशान हैं, संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन भारत ने हमें मदद दी, मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रीलंका के लोग अब सत्ता के लिए जिसको चुनेंगे, वह बेहतर लोग होंगे और मुल्क की बेहतरी के लिए काम करेंगे.


ये भी पढ़ें-


International Cricket में साल 2020 के बाद से अब तक विराट कोहली समेत यह 5 भारतीय खिलाड़ी टीम से बाहर रहने के मामले में टॉप पर


Dinesh Karthik: भारतीय टीम में वापसी पर बोले दिनेश कार्तिक, कहा- खिलाड़ियों और मैनेजमेंट ने मुझे घर जैसा अहसास करवाया