कोलंबो: आज सुबह श्रीलंकाई पुलिस ने राष्ट्रीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस को हिरासत में ले लिया. श्रीलंका की नॉर्दन पुलिस के स्पोक्सपर्सन एसएसपी जालिया सेनारत्ने ने बताया कि कल मेंडिस को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि मेंडिस की कार से टक्कर में एक 74 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी.
दुर्घटना में साइकिल सवार बुजुर्ग की हुई थी मौत
मेंडिस की एसयूवी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें साइकिल सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. मरने वाले व्यक्ति की उम्र 74 साल बताई जा रही है. रविवार सुबह पुलिस ने मेंडिस को उनके घर से गिरफ्तार किया. अब सोमवार को मेंडिस को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.
श्रीलंका कैंप में शामिल थे मेंडिस
गौरतलब है कि मेंडिस को लॉकडाउन के बाद श्रीलंका टीम की कैंप में भी शामिल किया गया था. पाल्लेकल स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम ने कोरोना काल में अभ्यास भी शुरू कर दिया था. हालांकि, अभी श्रीलंका की भविष्य की सीरीज़ पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
तीनों फॉर्मेट में टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ हैं मेंडिस
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस ने 2015 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था. वर्तमान में वह तीनों फॉर्मेट में टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ हैं. मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट में 2,995 रन, 76 वनडे में 2,167 रन और 26 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 484 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें-
जिहादी-आतंकी कहने पर भड़क उठे थे इरफान पठान, कहा- ट्विटर पर गाली देना देशभक्ति नहीं
शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, कहा- मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी मांगते थे माफी