श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने Virender Sehwag को लेकर किया बड़ा खुलासा, कोहली को लेकर कही बड़ी बात
मुरलीधरन ने कहा कि सहवाग के सामने कोई योजना नहीं चलती थी. जब सहवाग बल्लेबाजी करने आते थे, तो हम डिफेंसिव हो जाते थे.
Muttiah Muralitharan Disclosure: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मुरलीधरन ने कहा कि उन्हें पूरे करियर में सबसे अधिक परेशान वीरेंद्र सहवाग और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने किया था. टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के कार्यक्रम में यह बात कही.
मुरलीधरन ने कहा, "मेरे सामने कई बल्लेबाजों ने शतक और दोहरे शतक लगाए हैं. सहवाग तो तिहरे शतक के करीब पहुंचे हैं. लेकिन यह उन बल्लेबाजों का दिन होता था, कभी ऐसा नहीं लगा कि वे परेशान कर रहे हैं. सच कहूं तो मुझे सबसे अधिक लारा और सहवाग ने ही परेशान किया है." उन्होने कहा, "वैसे तो मैं टेस्ट क्रिकेट में बॉउंड्री पर फील्डर ही नहीं रखता था, लेकिन सहवाग के लिए ऐसा करना पड़ता था क्योंकि मुझे पता था कि वह चांस जरूर लेंगे और आक्रामक शॉट खेलेंगे."
मुरली ने कहा, "सहवाग कब आउट हो जाएं यह किसी को नहीं पता रहता था. वह निर्भीक खिलाड़ी थे, जो 90 रन के स्कोर पर होते हुए भी छक्का लगाते थे. ऐसे खिलाड़ी विश्व स्तरीय होते हैं और इन खिलाड़ियों के सामने आपकी कोई योजना नहीं चलती. जब सहवाग बल्लेबाजी करने आते थे, तो हम डिफेंसिव हो जाते थे और इंतजार करते थे कि कब वह गलती करें और कब हमें उनका विकेट मिले. लेकिन गलती करने से पहले वह सुनिश्चित कर लेते थे कि अगर उन्हें दो घंटे खेलने को मिल रहा है तो वह कम से कम 150 रन स्कोर करें और अगर उन्हें पूरे दिन का खेल मिलता था तो वह तिहरा शतक भी बना लेते थे"
सचिन के बारे में यह बोले मुरलीधरन
सचिन तेंदुलकर के बारे में पूछने पर मुरलीधरन ने कहा कि उन्हें गेंदबाजी करने में कोई डर नहीं लगता था क्योंकि वह आपके पीछे नहीं पड़ते थे और आपको चोट नहीं पहुंचाते थे. हालांकि मुरली ने माना कि सचिन को आउट करना बहुत कठिन होता था क्योंकि वह अपने विकेट का मूल्य समझते थे.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सचिन ऑफ स्पिन को उतने अच्छे से नहीं खेल पाते थे, जितना वह लेग स्पिन या ल़ेफ्ट आर्म स्पिन को खेल सकते थे. मैंने उन्हें कई बार आउट किया है. कई और ऑफ स्पिनर्स भी उन्हें आसानी से और सस्ते में आउट कर लेते थे. इसलिए मुझे ऐसा लगता था कि वह ऑफ स्पिन के खिलाफ थोड़ा सा कमजोर थे. हालांकि, मैंने कभी उनसे इस कमजोरी के बारे में बात नहीं की क्योंकि वह लेजेंड हैं."
विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर यह कहा
मुरलीधरन का कहना है कि शायद विराट कोहली और बाबर आजम उन्हें आसानी से खेल सकते हैं. कोहली के बारे में उन्होंने कहा, "मैंने कोहली के सामने 2011 विश्व कप और आईपीएल में खेला है. वह स्पिन को अच्छा और सीधे बल्ले से खेलते हैं. इसके अलावा बाबर को भी मैंने खेलते देखा है और वह भारतीय उपमहाद्वीप के भी हैं, तो मुझे लगता है कि ये दोनों बल्लेबाज मुझे अच्छा खेल सकते हैं."
यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर 19 साल बाद आमने-सामने होंगी भारत और इंग्लैंड की टीमें, जानें पिछले रिकॉर्ड्स