Niroshan Dickwella Ban Lifted for Doping: श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला के ऊपर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है. डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए उनपर अगस्त 2024 में तीन साल का बैन लगाया गया था. दरअसल श्रीलंका एंटी-डोपिंग एजेंसी ने 31 वर्षीय डिकवेला को एक प्रतिबंधित ड्रग का सेवन करते पाया था, लेकिन सजा सुनाए जाने के बाद इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने फैसले के खिलाफ अपील कर दी थी. उन्होंने अपने बचाव में सबूत भी पेश किए हैं, जिन्हें देखने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से डिकवेला पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है.


निरोशन डिकवेला ने अपने बचाव में दलील पेश की और बताया कि कम्पटीशन खेले जाने के दौरान उन्होंने किसी भी प्रतिबंधित ड्रग का सेवन नहीं किया था. वहीं जिस पदार्थ का उन्होंने सेवन किया था, उसका परफॉर्मेंस बूस्टर से कुछ लेना-देना नहीं है. सबूतों को देखे जाने के पश्चात डिकवेला को अब दोबारा क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है. बता दें कि उन्होंने आखिरी बार श्रीलंका के लिए मार्च 2023 में कोई मैच खेला था. उन्हें इसी साल मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया था.


बता दें कि निरोशन डिकवेला पहले भी मुश्किलों से घिरे रहे हैं. उन्हें साल 2021 में नियमों का उल्लंघन करने के लिए सस्पेंशन भी झेलना पड़ा था. निरोशन डिकवेला अब तक श्रीलंका के लिए 130 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. 54 टेस्ट मैचों में उनके नाम 2,757 रन हैं और इस दौरान 50 अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं. उन्होंने 55 वनडे मैचों में 1,604 रन और 28 टी20 मैचों में श्रीलंका के लिए 480 रन बनाए हैं. अपने करियर में उन्होंने केवल 2 शतक और 32 फिफ्टी लगाई हैं. एक विकेटकीपर के तौर पर 187 कैच लपकने के अलावा 42 बार किसी बल्लेबाज को स्टंप आउट भी किया है.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन