Sri Lankan Cricketer Niroshan Dickwella Banned: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को लंका प्रीमियर लीग 2024 (LPL 2024) के दौरान डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए निलंबित कर दिया गया है. गॉल मार्वल्स (Galle Marvels) की कप्तानी करने वाले डिकवेला को रेक्रीशनल दवाओं के इस्तेमाल का दोषी पाया गया है, जो कम्पटीशन के नियमों के खिलाफ था.


अनिश्चितकाल के लिए किया गया बैन
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने पुष्टि की है कि डिकवेला को तत्काल प्रभाव से सभी तरह की क्रिकेट फॉर्मेट से निलंबित कर दिया गया है. यह टेस्ट श्रीलंका एंटी-डोपिंग एजेंसी (SLADA) द्वारा एलपीएल 2024 के दौरान किया गया था. श्रीलंका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि यह डोपिंग टेस्ट खेल मंत्रालय और श्रीलंका क्रिकेट के सहयोग से वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) के दिशा-निर्देशों के तहत किया गया है.


एसएलसी ने कहा, "इस पहल का उद्देश्य क्रिकेट को बैन पदार्थों के प्रभाव से मुक्त रखना और खेल की अखंडता को बनाए रखना है." इसमें कहा गया है कि "खेल मंत्रालय के सहयोग से और वाडा के दिशा-निर्देशों के अनुसार हमारी पहल का उद्देश्य क्रिकेट को बैन पदार्थों के प्रभाव से मुक्त रखना है."


श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में कहा- "हम खेल को डोपिंग उल्लंघनों से सुरक्षित रखने के लिए एसएलएडीए और खेल मंत्रालय के सहयोग से घरेलू टूर्नामेंटों में रैंडम रूप से ये टेस्ट करते हैं."


न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
एलपीएल 2024 में गॉल मार्वल्स की कप्तानी करने वाले 31 वर्षीय निरोशन डिकवेला ने आखिरी बार मार्च 2023 में नेशनल टीम के लिए खेला था. उन्हें इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की टी20ई श्रृंखला के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला.


निरोशन डिकवेला ने श्रीलंका के लिए सभी फॉर्मेट्स में विकेटकीपिंग की है, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2757 रन, वनडे में 1604 रन और इंटरनेशनल टी20 में 480 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:
Jasprit Bumrah: कौन है जसप्रीत बुमराह का रोल मॉडल? खोला घातक गेंदबाजी का सबसे बड़ा राज; बोले - बचपन में मां...