श्रीलंकाई क्रिकेटरों को भारी पड़ा बायो बबल तोड़ना, पांच सदस्यीय समिति करेगी जांच
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, "बोर्ड इस बात की घोषणा करता है कि पांच सदस्यीय पैनल कुशल मेंडिस, दनुष्का गुनाथीलाके और निरोशन डिकवेला पर बायो बबल के उल्लंघन के आरोपों की जांच करेगा."
![श्रीलंकाई क्रिकेटरों को भारी पड़ा बायो बबल तोड़ना, पांच सदस्यीय समिति करेगी जांच Sri Lankan cricketers broke bio bubble, a five-member committee will investigate श्रीलंकाई क्रिकेटरों को भारी पड़ा बायो बबल तोड़ना, पांच सदस्यीय समिति करेगी जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/aee9720024c1183b462ac51d4a52ccd6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर बायो बबल तोड़ा था, जिसके बाद उन्हें सीरीज़ के बीच में ही स्वेदश वापस भेज दिया गया था. अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के बाद श्रीलंका के कुशल मेंडिस, दनुष्का गुनाथीलाके और निरोशन डिकवेला ने बायो बबल तोड़ा था, जिसके बाद इन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज़ के लिए टीम से बाहर कर दिया गया और फिर वापस श्रीलंका भेज दिया गया था.
श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, "बोर्ड इस बात की घोषणा करता है कि पांच सदस्यीय पैनल कुशल मेंडिस, दनुष्का गुनाथीलाके और निरोशन डिकवेला पर इंग्लैंड दौरे के दौरान लगे प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोपों की जांच करेगा." बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों को जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया है.
श्रीलंका उच्चतम न्यायालय के रिटायर न्यायाधीश निमल दिसानायाका, अटॉर्नी एट लॉ पानदुका कीरथीनंदा, एसेला रेकावा, उचिता विक्रमासिंघे और रिटायर मेजर जनरल एम.आर.डब्ल्यू डी जोइसा इस पैनल के सदस्य हैं.
इन तीनों खिलाड़ियों पर आरोप है कि ये इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने वनडे सीरीज के दौरान बायो बबल प्रोटोकॉल से बाहर निकलकर अपने टीम होटल से निकले और सड़क पर घूमे. इन खिलाड़ियों को बाद में टीम से हटाकर स्वदेश भेज दिया गया था. ये तीनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा भी नहीं होंगे. भारत के खिलाफ 13 जनवरी से श्रीलंकाई टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज़ की मेज़बानी करेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)