कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बल्लेबाज कितुरूवान वितांगे को सार्वजनिक स्थल पर झगड़ा करने के कारण एक साल के लिये खेल के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया है जिसके कारण वह क्लब क्रिकेट भी नहीं खेल पाएंगे.
एसएलसी अनुशासन समिति ने 16 जून को इस मामले की सुनवाई की थी जिसमें उसने वितांगे को र्दुव्यवहार और आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया था.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार निलंबन के कारण वितांगे न सिर्फ श्रीलंका की राष्ट्रीय टीमों के अलावा अपने क्लब तमिल यूनियन की तरफ से भी नहीं खेल पाएंगे.
यह पहला मौका नहीं है कि वितांगे को उनके व्यवहार के कारण सजा भुगतनी पड़ी है. इससे पहले सितंबर 2014 में वह टेस्ट मैच के बीच में ही रात को होटल छोड़कर चले गये थे जबकि वह उस मैच में खेल रहे थे.
इसके लिये वितांगे की पूरी मैच फीस काट दी गयी थी और उन्हें एक साल की निलंबित सजा दी गयी थी. वितांगे ने अब तक श्रीलंका की तरफ से दस टेस्ट मैचों में 26.42 की औसत से 370 रन बनाये हैं. इसके अलावा उन्होंने छह वनडे और दो टी20 मैच भी खेले हैं.