Sri Lanka Cricket Board: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है. एशिया कप 2022 के पहले मैच में आज से 7 दिन बाद श्रीलंका के सामने अफगानिस्तान होगी, लेकिन श्रीलंका के राजनीतिक हालातों का असर क्रिकेट पर भी हो रहा है. दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket) ने इस टूर्नामेंट में टीम भेजने के लिए खेल मंत्रालय से अनुमति मांगी, लेकिन लेकिन सरकार ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि अनुमति देर से मांगी गई है.
खेल मंत्रालय को दस्तावेज को नहीं मिली मंजूरी
अब एशिया कप 2022 के पहले मैच में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में श्रीलंकाई टीम के इस टूर्नामेंट में शामिल होने पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल, खेल मंत्रालय को दस्तावेज भेजने की आखिरी तारीख 8 अगस्त थी, लेकिन मौजूदा राजनीतिक संकट के कारण दस्तावेज नहीं भेजा जा सका. अब ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका सरकार के बीच पेंच फंस गया है. गौरतलब है कि बाकी तकरीबन सभी टीमों ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं, भारतीय टीम 23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी.
क्रिकेट बोर्ड से नाराज है श्रीलंकाई सरकार!
बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि श्रीलंकाई सरकार (Sri Lanka Government) और क्रिकेट बोर्ड (SLC) के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि श्रीलंका सरकार क्रिकेट बोर्ड से खुश नहीं है. दरअसल, पिछले दिनों श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मौजूदा राजनीतिक के मद्देनजर एशिया कप (Asia Cup 2022) की मेजबानी यूएई को देने का फैसला किया. जिसके बाद तमाम राजनीतिक दल ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले की कड़ी निंदा की. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि इस वजह से ही अब तक सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें-