Binura Fernando Hospitalized: भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी 27 जुलाई, शनिवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जानी है. लेकिन, इस सीरीज़ से पहले श्रीलंका टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ बिनुरा फर्नांडो को सीने में इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. यह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ से पहले श्रीलंका को तीसरा झटका लगा है. इससे पहले टीम के दो तेज़ गेंदबाज़ सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं. 


हालांकि बिनुरा फर्नांडो टी20 सीरीज़ से बाहर नहीं हुए हैं. वह पहला मैच मिस कर सकते हैं. बिनुरा की जगह टीम में ऑलराउंडर रमेश मेंडिस को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है. फर्नांडो के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी श्रीलंका बोर्ड ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी. 


दो गेंदबाज़ पहले ही हो चुके हैं बाहर 


बता दें कि टीम के स्टार गेंदबाज़ नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा पहले ही सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं. अब अगर बिनुरा फर्नांडो भी पूरी सीरीज़ नहीं खेल पाते हैं, तो श्रीलंका के कुल तीन गेंदबाज़ भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ से बाहर हो जाएंगे, जो एक बड़ा झटका साबित होगा. 






नए कप्तान के साथ उतरेंगी दोनों टीमें


टी20 सीरीज़ के लिए भारत और श्रीलंका की टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी. इधर सूर्यकुमार यादव को भारत का टी20 कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, जिसके बाद सूर्या को कमान सौंपी गई. वहीं दूसरी तरफ चरिथ असलंका को श्रीलंका की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. इससे पहले ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा श्रीलंका की टी20 टीम की कमान संभाल रहे थे. 


टी20 के बाद खेली जाएगी वनडे सीरीज़


गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच टी20 के बाद वनडे सीरीज़ भी खेली जाएगी. 27 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. फिर इसके बाद 02 अगस्त को वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा, जो  07 अगस्त को खत्म होगी.  


 


ये भी पढे़ं...


Mohammed Shami: 'मटन के बिना बॉलिंग...' मोहम्मद शमी के करीबी दोस्त ने खोल दिया भारतीय पेसर की 'रफ्तार' का राज