IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स का स्टार गेंदबाज़ चोटिल, कहा जाता है धोनी के 'तुरुप का इक्का'
Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल टीम का स्टार तेज़ गेंदबाज़ टूर्नामेंट से पहले ही चोटिल हो गया.
Chennai Super Kings, IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2023 में चैंपियन बनी थी. इस बार आईपीएल 2024 में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई डिफेंडिंग चैंपियंस के रूप में उतरेगी. लेकिन इस सीज़न की शुरुआत से पहले सीएसके को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल टीम का वो बॉलर टूर्नामेंट से पहले चोटिल हो गया है, जिसे महेंद्र सिंह धोनी के 'तुरुप का इक्का' कहा जाता है.
चेन्नई के लिए खेलने वाले श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ मथिशा पथिराना को चोट लग गई है. इन दिनों श्रीलंका टीम बांग्लादेश दौरे पर मौजूद है. इस दौरे पर श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत टी20 इंटरनेशनल से हुई है. टी20 सीरीज़ के दो मैच खेले जा चुके हैं और तीसरा 09 मार्च को खेला जाएगा.
लेकिन तीसरे मैच से पहले श्रीलंका को तेज़ गेंदबाज़ मथिशा पथिराना के रूप में बड़ा झटका लगा है, जो ग्रेड-1 हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पथिराना को लेकर कहा, "वह तीसरे टी20 में चयन के लिए मौजूद नहीं रहेंगे, क्योंकि उन्हें बाएं पैर में ग्रेड-1 की हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है." आगे बताया गया कि दूसरे टी20 के दौरान बॉलिंग करते हुए वह चोटिल हुए थे.
हालांकि अभी सिर्फ यही अपडेट सामने आया है कि पथिराना तीसरे टी20 से बाहर हुए हैं. अभी इस बात को लेकर किस भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है कि वह कब तक बाहर रहेंगे या फिर कब मैदान पर उनकी वापसी होगी. ऐसे में यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चिंता की बात हो भी सकती है और नहीं भी. बस ये देखना दिलचस्प होगा कि वो चेन्नई के लिए खेल पाते हैं या नहीं.
🚨 Team Updates
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) March 8, 2024
Matheesha Pathirana will not be available for selection for the 3rd T20I, as the player has sustained a Grade 1 hamstring injury on his left leg.
Pathirana suffered the injury while bowling in the 2nd T20i game. #BANvSL pic.twitter.com/HxfDwmHiAp
आईपीएल 2023 में चेन्नई के लिए रहे थे उपयोगी
बता दें कि पथिराना आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए काफी उपयोगी साबित हुए थे. पथिराना ने 12 मैचों में 19.53 की औसत से 19 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 8.01 की इकॉनमी से रन खर्चे थे. ऐसे में अगर पथिराना आईपीएल से पहले ठीक नहीं हो पाते हैं, तो यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका साबित होगा.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव ने इस स्टार को बताया 'भूखा शेर', अंग्रेजों के साथ कर रहा था 'खिलवाड़'