AUS vs SL 2022: अपनी पहली सीरीज में ही छाए Dunith Wellalage, जानें इस खिलाड़ी का पूरा सफर
श्रीलंका के खिलाड़ी डुनिथ वेललेज ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में खासा प्रभावित किया है. इससे पहले डुनिथ वेललेज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था.
Dunith Wellalage: अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (Under-19 Cricket World Cup) में श्रीलंका के खिलाड़ी डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) ने शानदार प्रदर्शन किया था. खासकर, इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया था. अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस युवा खिलाड़ी को श्रीलंका की सीनियर टीम में शामिल किया गया. डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) चयनकर्ताओं के भरोसे पर खड़े उतरे और सीनियर लेवल पर भी प्रभावित करने में सफल रहे. डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना डेब्यू किया.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में प्रभावी रहे डुनिथ वेललेज
श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा वनडे सीरीज में डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. हालांकि, इस सीरीज के पहले मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) के खिलाफ आसानी से रन बटोरे, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने अगले मैच में शानदार वापसी की. वहीं, इस सीरीज के चौथे मैच में डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का अहम विकेट अपने नाम किया. इस मैच में डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) ने अपने 10 ओवर में 56 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया.
डुनिथ वेललेज को फैंस ने बताया श्रीलंका का भविष्य
दरअसल, डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) ने अपनी गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग से भी खासा प्रभावित किया है. दरअसल, पहले वनडे मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) के खिलाफ आसानी से रन बनाए. साथ ही अपनी शानदार पारी की बदौलत ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आस्ट्रेलिया को वह मैच जीताने में सफल रहे, लेकिन मैच खत्म होने के बाद मैक्सवेल और डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) मिले. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) का हौंसला बढ़ाया और इस दौरान जिस तरह युवा खिलाड़ी के चेहरे पर मुस्कान थी, लोगों ने इसकी काफी तारीफ की. क्रिकेट फैंस ने डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) को श्रीलंका का भविष्य तक बता दिया. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के साथ डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) की फोटो ने सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सुर्खियां बटोरीं.
ये भी पढ़ें-
ENG Vs NZ: इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, आखिरी टेस्ट से बाहर हुए जेम्स एंडरसन