Kamindu Mendis Both Hand Bowling IND vs SL 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 27 जुलाई, शनिवार को पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में श्रीलंका के स्पिनर कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने दोनों हाथों से गेंदबाज़ी करके क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. मेंडिस ने सूर्यकुमार यादव को लेफ्ट हैंड से और ऋषभ पंत को राइट हैंड से बॉलिंग कराई. 


श्रीलंकाई स्पिनर राइड हैंड के बल्लेबाज़ को लेफ्ड हैंड से और लेफ्ड हैंड के बल्लेबाज़ को राइट हैंड से गेंदबाज़ी कर रहे थे. मेंडिस ने मुकाबले में सिर्फ एक ही ओवर फेंका. हालांकि एक ही ओवर में वह चर्चाओं का विषय बन गए. कामिंदु मेंडिस ने पहली पारी में 10वां ओवर फेंका. उन्होंने अपने ओवर में 09 रन खर्चे थे. मेंडिस के दोनों हाथों से बॉलिंग करने की घटना सोशल मीडिया तेज़ी वायरल हो रही है. 






सीरीज़ ओपनर जीती टीम इंडिया


बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 43 रनों से जीत लिया. पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 58 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. सूर्या के अलावा ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली. पंत ने 33 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए. 


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका 19.2 ओवर में 170 रनों पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने 48 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए थे. बाकी सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे थे. टीम कुल 7 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. 7 में से 4 बल्लेबाज़ों का खाता भी नहीं खुला. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़ बने T20I के नए 'डॉन'