Australia tour of Sri Lanka: ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 8 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला (Sri Lanka vs Australia 2nd Test) खेला जाना है. लेकिन इससे पहले मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ गई है. 4 दिनों के भीतर टीम के दो खिलाड़ियों की कोरोना (corona virus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 


यह खिलाड़ी आया पॉजिटिव
टीम के युवा स्पिन गेंदबाज प्रवीण जयविक्रमा (Praveen Jayawickrama) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एहतियात के तौर पर अभी जयविक्रमा आइसोलेशन में हैं. उन्हें गाले में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर कर दिया गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने एक बयान में कहा, 'प्रवीण जयविक्रमा की सेहत खराब हुई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. प्रवीण को टीम के बाकी सदस्यों से 5 दिन के लिए अलग कर दिया गया है.'


पूर्व कप्तान आए थे पॉजिटिव
बाएं हाथ के स्पिनर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम के अन्य खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ का टेस्ट किया गया. सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. गाले के मैदान पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (Sri Lanka vs Australia) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. ऐसे में उन्हें कोविड प्रोटोकॉल के तहत क्वारैंटाइन कर दिया गया था. 1 जुलाई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ओशादा फर्नांडो को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था.


ये भी पढ़ें...


पाकिस्तान में बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते हैं PCB अध्यक्ष रमीज़ राजा, जानिए क्या है वजह


Wimbledon 2022: आखिरी विंबलडन में सानिया मिर्जा का शानदार सफर जारी, पेविक के साथ मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं