नई दिल्ली: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए निदहास ट्रॉफी टी-20 ट्राई सीरीज से अहम मुकाबले में कल बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जमकर बाबाल काटा. अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताते हुए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बल्लेबाजों को मैदान से वापस बुलाने का इशारा किया था.
इसके बाद टीम के रिजर्व खिलाड़ी नुरूल हसन श्रीलंकाई तेज गेंदबाज थिसारा परेरा से जा भिड़े. इन सब घटनाओं के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बांग्लादेशी फैंस स्टेडियम में श्रीलंकाई फैंस के द्वारा मारपीट का आरोप लगा रहा है.
बांग्लादेशी फैंस वीडियों में यह कहते नजर आ रहा है कि उन्हें पुलिस के सामने पीटा गया लेकिन पुलिस ने कुछ भी एक्शन नहीं लिया.
इस पूरे घटनाक्रम में आईसीसी ने कप्तान शाकिब और नुरूल हसन पर मैच फिस का 25 प्रतिशत और एक-एक डिमेरिट पॉइंट्स का जुर्माना लगाया है.
दरअसल बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि पारी के अंतिम ओवर में जब जीत के लिए टीम को 12 रन चाहिए थे तो मैदानी अंपायरों ने इसुरू उदाना की जान बूझकर की गई लगातार दूसरी शॉर्ट पिच गेंद को नो बॉल नहीं दिया. इन दोनों गेंद पर कोई रन नहीं बना और बांग्लादेश का एक खिलाड़ी रन आउट हो गया. इसके बाद ही शाकिब ड्रेसिंग रुम से बाहर निकलकर बल्लेबाजों को वापस आने का इशारा किया.
गर्मा गरम बहस के बाद मैच को एक बार फिर से शुरु किया गया. इसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज़ महमुदुल्लाह ने 3 गेंदों में ही छक्के और चौके के साथ 12 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. बांग्लादेश का अगला मुकाबला फाइनल में भारत के साथ है.
कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाते हुए ड्रेसिंग रूम के एक शीशे को भी तोड़ दिया.