AUS vs SL T20: श्रीलंका पर स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना, साथ ही ICC ने की ये कार्रवाई
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच इस दूसरे टी20 मैच में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह कंगारू टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है.
![AUS vs SL T20: श्रीलंका पर स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना, साथ ही ICC ने की ये कार्रवाई Sri Lankan team has been fined 40 percent of the match fee by the ICC for slow over rate during the second T20 match against Australia AUS vs SL T20: श्रीलंका पर स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना, साथ ही ICC ने की ये कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/fad7e2eacb14cd99d3f15c4f5c9b3f8a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के ICC ने श्रीलंकाई टीम पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, धीमे ओवर रेट के कारण ICC ने यह कार्रवाई की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान धीमे ओवर रेट के कारण श्रीलंकाई टीम पर 40 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच इस दूसरे टी20 मैच में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह कंगारू टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है.
स्लो ओवर रेट के कारण मेजबान टीम पर लगा जुर्माना
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान धीमे ओवर रेट के बाद सर्कल के बाहर खिलाड़ियों के नियम लागू किया गया. जिसके तहत सर्कल से बाहर खड़े पांच में से एक खिलाड़ी को अंदर बुलाया गया. गौरतलब है कि नए नियमों में प्रावधान है कि समय में पूरे ओवर नहीं होने पर बचे हुए ओवरों में चार ही फील्डर सर्कल से बाहर रखा जा सकता है.
कप्तान दसुन शनाका ने मानी गलती
आईसीसी मैच रेफरी के एलिट पैनल में मौजूद रंजन मदुगले ने मेजबान टीम पर यह फाइन लगाया. दरअसल, दसुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले में दो ओवर पीछे रही. जिसके बाद आईसीसी ने एक बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया कि खिलाड़ियों और उनसे सम्बंधित सपोर्ट स्टाफ के लिए बने आर्टिकल 2।22 के अनुसार ओवर रेट में गलफत के लिए 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना हर ओवर पर लगता है. वहीं, कप्तान शनाका ने गलती स्वीकार कर ली है.
ये भी पढ़ें-
IPL Media Rights: अमेजन ने ऑक्शन से वापस लिया अपना नाम, रिलायंस समेत इन कंपनियों में होगी बिडिंग वार
IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, मिलर-डेर ड्यूसेन का तूफानी प्रदर्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)