IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका ने वनडे में कभी हासिल नहीं किया 325 से ज्यादा का लक्ष्य, टीम इंडिया ने दी है 374 रनों की चुनौती
IND vs SL ODI Series: गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 374 रनों का लक्ष्य मिला है, लेकिन क्या दाशुन शनाका की टीम इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकती है?
Most Successful Run Chase By Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया. विराट कोहली के शतक के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली. बहरहाल, टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन बनाए. इस तरह श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 374 रन बनाने होंगे. हालांकि, आंकड़े बताते हैं कि मेहमान टीम के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं होने वाला है. आइये नजर डालते हैं वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के सबसे सफल रन चेज पर.
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे
श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 7 विकेट पर 313 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था. दोनों टीमों के बीच यह मैच साल 1992 में खेला गया था. वनडे इतिहास में श्रीलंकन टीम की यह चौथी सबसे बड़ी रन चेज है.
श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका
श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट पर 314 रन बनाकर मैच जीता था. दोनों टीमों के बीच यह मैच जोहांसबर्ग में खेला गया था. वनडे इतिहास में श्रीलंकन टीम की यह तीसरी सबसे बड़ी रन चेज है.
श्रीलंका बनाम भारत
ओवल के मैदान पर श्रीलंका ने भारतीय टीम के खिलाफ 3 विकेट पर 322 रन बनाकर मैच जीता था. भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच चैंपियन ट्रॉफी 2017 में खेला गया था. वनडे इतिहास में श्रीलंकन टीम की यह दूसरी सबसे बड़ी रन चेज है
श्रीलंका बनाम इंग्लैंड
श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट पर 324 रन बानकर मैच जीता था. दोनों टीमों के बीच यह मैच साल 2006में लीड्स के मैदान पर खेला गया था. श्रीलंका ने 2 विकेट पर 324 रन बनाकर इंग्लैंड टीम को मात दी थी. दरअसल, वनडे इतिहास में श्रीलंकन टीम की यह सबसे बड़ी सफल रन चेज है.
क्या गुवाहटी में टीम इंडिया को हरा पाएगी श्रीलंकन टीम?
वनडे क्रिकेट इतिहास में श्रीलंकन टीम की सबसे कामयाब रन चेज 324 रन है. आंकड़े बताते हैं कि श्रीलंकाई टीम वनडे इतिहास में 324 रनों से ज्यादा कभी चेज नहीं कर पाई है. बहरहाल, भारत के खिलाफ गुवाहाटी वनडे मैच में दाशुन शनाका की टीम को मैच जीतने के लिए 374 रनों की दरकार है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रीलंकाई टीम इस आंकड़े को बदल पाती है?
ये भी पढ़ें-