T20 World Cup 2024 SL vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. 3 जून को खेला जाने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टीम की परेशानियों के बारे में बात की है. जिसके चलते उन्होंने तैयारी के लिए समय न मिलने की शिकायत है.
किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है श्रीलंकाई टीम को?
दरअसल साउथ अफ्रिका के खिलाफ श्रीलंका का मैच जहां होने वाला है, वहां से श्रीलंकाई टीम 90 मीनट की दूरी पर रह रही है. जिससे टीम को वहां जल्दी पहुंचने में परेशानी हो रही है. मैच की पूर्व शाम पर पत्रकारों से बात करते हुए वानिंदु हसरंगा ने बताया कि श्रीलंकाई टीम को प्रैक्टिस के लिए कम से कम तीन घंटे पहले मैदान पहुंचना पड़ता है और 90 मिनट की यात्रा करना मुश्किल हो रहा है. बता दें कि न्यूयॉर्क में होने वाला यह मैच सुबह 10:30 बजे खेला जाएगा. एशिया में दर्शकों को ध्यान में रखते हुए यह मैच सुबह करवाया जा रहा है. ताकि एशियाई लोग शाम को यह मैच देख सकें.
हसरंगा ने कहा- "अगर मैच लाइट में होता है, तो हम 10:30 बजे लाइट में ही सब कुछ तैयार कर लेंगे. केवल एक ही चिंता है कि हमें मैदान पर जल्दी पहुंचना है. हमें सुबह साढ़े सात बजे मैदान आना पड़ा क्योंकि हम मैदान से बहुत दूर थे. मैदान तक पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटा लग जाता है. यही हमारी एकमात्र चिंता है."
चार अलग-अलग जगहों पर हो रहा श्रीलंका का मैच
टीम इंडिया से अलग श्रीलंका अपने ग्रुप स्टेज के मैच चार अलग-अलग जगहों पर खेल रही है. न्यूयॉर्क में साउथ अफ्रीका से मुकाबला करने के बाद, वे 8 जून को डलास में बांग्लादेश से भिड़ेंगी. इसके बाद श्रीलंका 12 जून को फ्लोरिडा में नेपाल से और 17 जून को सेंट लूसिया में नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेंगी. हालांकि, श्रीलंका को यात्रा और आराम सुनिश्चित करने के लिए अपने मैचों के बीच ब्रेक मिल रहे हैं.