U-19, Asia Cup: 56 रनों पर सिमटी टीम, एक्सट्रा से आए सबसे अधिक रन
अंडर-19 एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग की टीम को श्रीलंका के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक हार मिली है.
अंडर-19 एशिया कप के दूसरे मुकाबले में हांगकांग की टीम को श्रीलंका के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट में हांगकांग की टीम की यह लगातार दूसरी हार है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम ने 33.1 ओवर खेलकर महज 56 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हांगकांग के इस 56 रनों में 14 अतिरिक्त रन शामिल है. इस तरह हांगकांग की पूरी टीम मिलकर सिर्फ 42 रन ही बना पाई.
हांगकांग की तरफ से अदित गोरवारा को छोड़कर एक भी बल्लेबाज दलाई का आंकड़े को नहीं छू पाया. अदित गोरवारा ने हांगकांग के लिए सार्वधिक 10 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया.
श्रीलंका की टीम इस मामुली से लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए 9.2 ओवर में पूरा कर लिया. इस तरह श्रीलंकाई टीम इस एकतरफा मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया. श्रीलंका के लिए निपुन परेरा ने 35 रन और निशान मदुशाका ने 21 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक शशिकला दुलशान ने पांच विकेट अपने नाम किया जबकि दुलिथ वीलागले और कलना परेरा को दो-दो मिला. वहीं कलहारा सेनारत्ने को एक सफलता हासिल हुई.
श्रीलंकाई टीम की टूर्नामेंट में दो मैचों में यह दूसरी जीत है. श्रीलंका और हांगकांग के अलावा ग्रुप बी में बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम शामिल है.