हाल ही में सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे पर जाने से श्रीलंका के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इंकार कर दिया था. इसके बाद अब एक ऐसी खबर सामने आई है जो कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छी है. आईसीसी के हस्तक्षेप के बाद अब पाकिस्तान को एक बार फिर से अपने घर में क्रिकेट देखने को मिल सकता है.


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान जारी कर कहा कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम तय कार्यक्रम के मुताबिक ही पाकिस्तान का दौरा करेगी.

पाकिस्तान दौरे के लिए दूसरे दर्जे की टीम चुनने के बाद श्रीलंका क्रिकेट ने कहा था कि वह पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति को एक बार फिर परखना चाहता है क्योंकि श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान में उनकी टीम पर आतंकी हमला हो सकता है.

पाकिस्तानी सरकार से आश्वासन मिलने के बाद श्रीलंका क्रिकेट(एसएलसी) ने कहा है कि वह दौरे पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है.

श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी. इस दौरे की शुरुआत 27 सितम्बर से हो रही है.

पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों की वजह से कोई अंतराष्ट्रीय टीम अपने खिलाड़ी खेलने नहीं भेजती. लेकिन अगर इस बार पाकिस्तान में श्रीलंका का ये दौरा सफल होता है तो फिर भविष्य में पाकिस्तान में क्रिकेट के लिए दरवाज़े खुल सकते हैं.