Coronavirus: कोरोना वायरस के कहर से दुनिया का कोई कोना नहीं बचा है. ऐसे मुश्किल वक्त में खेलों से जुड़े हुए लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कोविड-19 से लड़ाई में चार लाख रुपये देने का फैसला किया है. वह दो लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 1.5 लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष के अलावा 50,000 रुपये सिकंदरा कंटोनमेंट बोर्ड में देने का फैसला किया है.
श्रीधर ने ट्वीटर पर लिखा, "एक गौरवान्वित भारतीय नागरिक के तौर पर मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में दो लाख और 1.5 लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में और 50,000 रुपये सिकंदराबाद कैंट बोर्ड में देने का फैसला किया है."
इस समय कई खिलाड़ी कोरोनावायरस से लड़ाई में खुलकर आगे आ रहे हैं. विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने तीन करोड़ रुपये की मदद दी है. रोहित शर्मा ने 80 लाख और अजिंक्य रहाणे ने 10 लाख रुपये दने का फैसला किया है. इनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है.
केकेआर भी आई आगे
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी इस लड़ाई में मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स ने महाराष्ट्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार को डॉक्टर्स के लिए 50 हजार पीपीई सेट देने का एलान किया है.
Coronavirus: शाहरुख खान की KKR ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, ये बड़ा एलान किया
विराट कोहली ने किया खुलासा- धोनी और डिविलियर्स के साथ इसलिए पसंद है बल्लेबाजी करना