जोहानिसबर्ग: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोबिन सिंह और श्रीराम श्रीधरन साउथ अफ्रीका में होने वाले आगामी टी20 ग्लोबल लीग से जुड़ गए हैं. रोबिन सिंह ब्लोम सिटी ब्लेजर्स और श्रीराम श्रीधरन  जोहानिसबर्ग जाइंट्स को कोचिंग देंगे.



क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने इस टी20 लीग की आठों टीमों के कोच घोषित किये जिनमें रोबिन और श्रीधरन भी शामिल हैं. ग्रीम स्मिथ, जाक कैलिस, स्टीफन फ्लेमिंग, पैडी अपटन, मार्क बाउचर और रसेल डोमिंगो अन्य कोच हैं.



टी20 ग्लोबल लीग के लिये खिलाड़ियों की नीलामी इस सप्ताह के अंत (26 और 27 अगस्त) को होगी जिसमें दस देशों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने अपनी दिलचस्पी दिखायी है.



रोबिन ने भारत की तरफ से 100 से अधिक वनडे खेले हैं और इसके बाद कोच के रूप में भी उनका करियर काफी सफल रहा. रोबिन कई सालों तक भारत के क्षेत्ररक्षण कोच रहे और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स के मुख्य कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं.



श्रीधरन का करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में लगभग 15000 रन बनाये और 200 विकेट लिये.



नागपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने वाले श्रीधरन दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच रह चुके हैं. वह स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के साथ भी काम कर चुके हैं.