विकेटकीपर सिरीकर भरत के शानदार शतक की मदद से इंडिया ए, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे चारदिवसीय मुकाबले में मजबूत स्थिती में पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया ए के पहले पारी के 346 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 505 रनों पर खत्म हुई. इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए लिए हैं. जबकि वो अब भी 65 रन पीछे है.


तीसरे दिन 3 विकेट पर 223 रनों से आगे खेलने उतरी भारत ए टीम ने कप्तान श्रेयर अय्यर और शुबमन गिल के साथ टीम को 250 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन इसके बाद कप्तान अय्यर 42 रनों की पारी खेल मार्श की गेंद पर बोल्ड हो गए.


यहां ये शुबमन का साथ देने आए भरत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को मुश्किल में फंसाए रखा और पहले शुबमन के साथ मिलकर टीम को 300 रनों तक पहुंचाया. लेकिन इस स्कोर पर शुबमन अपना अर्धशतक पूरा करते ही ट्रीमेन की गेंद पर बोल्ड हो गए.


लेकिन भरत ने एक छोर संभाले रखा और फिर पहले कृष्णप्पा गौथम(20 रन) के साथ 41 रनों की साझेदारी की. जबकि बाद में कुलदीप यादव के साथ टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाया. कुलदीप शानदार पारी खेलते हुए 52 रन बनाए और दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 113 रन जोड़ डाले. इस दौरान भरत ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का अपना चौथा शतक भी पूरा किया.


अंत में पूरी इंडिया ए मजबूत 159 रनों की बढ़त लेकर 505 रनों पर ऑल-आउट हो गई.


इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने शुरुआत में ही अपने दोनों ओपनरों के विकेट खो दिए. 37 रन के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया और दिन का खेल खत्म होने तक टीम को 107 रनों तक पहुंचा दिया.


पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के आगे 346 रन पर समेट गई थी.