IND vs AUS Test Series: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का क्रेज़ हमेशा से रहा है. इस बार भी इस सीरीज को शुरू होने के पहले ही काफी हाईप मिली थी. इसका एक कारण तो यह था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 18 साल से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई थी, दूसरा यह था कि कई पूर्व क्रिकेटर्स इस बार ऑस्ट्रेलिया को विजेता बता रहे थे. इन सब के बीच भारतीय पिचों को लेकर भी काफी बयानबाजी हुई थी. अब जब ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा चुकी है तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत ने कंगारू टीम के मज़े लिए हैं.
श्रीकांत ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजर के नाम एक संदेश दिया है. उन्होंने कहा है, 'यह ऑस्ट्रेलिया के मैनेजर के लिए है. कुछ करिए बॉस. इस सीरीज से पहले बहुत हाईप बनाई गई थी. मैं आपकी सहूलियत के लिए अंग्रेजी में बोल रहा हूं. कुछ कीजिए नहीं तो आपके लड़कों की पोटली बंध जाएगी. वैसे आप लोगों की पोटली पहले ही बन चुकी है.'
इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम से थी बड़ी उम्मीदें
ऑस्ट्रेलिया की टीम बतौर नंबर-1 टेस्ट टीम बनकर भारत के दौरे पर आई थी. पिछले एक साल में उसका टेस्ट रिकॉर्ड भी दमदार रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने जहां इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में टेस्ट सीरीज हराई थी, वहीं पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर पटखनी दी थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार भारत में भी सीरीज जीत सकती है.
नागपुर और दिल्ली में मिली करारी शिकस्त
कई ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस बार कंगारू टीम के इतिहास रचने की बात कही थी. हालांकि यह सब बयानबाजी बेफिजूल ही निकली. भारत ने इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया और दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से शिकस्त दी. नागपुर और दिल्ली में हुए यह दोनों टेस्ट मैच पूरे 3-3 दिन भी नहीं चल पाए.
यह भी पढ़ें...