श्रेयस भी बुधवार को तीसरे वनडे मुकाबले से पहले आज पोर्ट ऑफ स्पेन में मस्ती करते नज़र आए. श्रेयस ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो बिल्कुल टार्ज़न अवतार में खड़े हैं. इसके बाद स्लो मोशन में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में श्रेयस अय्यर रस्सी के सहारे लटकते हैं और दूर तक जाते हैं और फिर तालाब में छलांग लगा देते हैं. इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ श्रेयस ने लिखा, ''आप मुझे ये नहीं कह सकते कि मैं उड़ नहीं सकता.''
देखें वीडियो:
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर की दूसरे वनडे में पारी देखने के बाद कई दिग्गजों का ऐसा मानना है कि अब श्रेयस अय्यर को भरपूर मौके दिए जाने चाहिए. खुद दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि ''टीम इंडिया के पास श्रेयस अय्यर से बेहतर नंबर 4 का कोई विकल्प नहीं है.''
टीम इंडिया को विश्वकप में नंबर 4 की समस्या का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से सेमीफाइनल मुकाबले में हमें हार का मुंह भी देखा पड़ा. रिषभ पंत को कई बार नंबर 4 का आज़माया गया है लेकिन वो अब तक खुद को इस पोज़ीशन पर साबित नहीं कर पाए हैं.
टीम इंडिया अब कल यानि बुधवार को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरा वनडे खेलने उतरेगी. उसकी कोशिश होगी की वो टी20 की तरह ही वनडे सीरीज़ भी बिना कोई मैच हारे अपने नाम करे.