नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ रिश्ते पर खुल कर अपनी बात रखी है. एनडीटीवी से एक इंटरव्यू के दौरान ने राहुल ने निधि के साथ रिलेशनशिप की खबरों को गलत बताया है.


राहुल का मानना है कि अगर वे किसी साथ रिलेशनशिप में आएंगे तो उसे वो एक राजकुमारी की तरह रखेंगे. यह बात किसी छिपाने वाली नहीं हैं. जिस दिन मुझे कोई लड़की पसंद आएगी मैं खुद मीडिया को इस बात की जानकारी दुंगा.


राहुल ने कहा, 'मीडिया में चल रही निधि के साथ मेरे रिश्ते की खबर निराश करने वाली है. मैं निधि को काफी समय से जानता हूं लेकिन हम दोनों डिनर के दौरान एक साथ नहीं थे. मेरे बैंगलुरू के कुछ दोस्त वहां उस समय मौजूद थे.'


इससे पहले निधि ने राहुल के साथ अपने रिश्ते पर सफाई दें चुकी हैं. निधि ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, 'मैं और केएल राहुल लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. तब मैं एक्ट्रेस नहीं थी और राहुल क्रिकेटर नहीं थे. हालांकि हम बैंगलोर में एक ही कॉलेज में नहीं पढ़े हैं, लेकिन हम पहले से संपर्क में रहे हैं.'


निधि के इस बयान से तो यही लग रहा है कि वो केएल राहुल के साथ किसी भी तरह के रिलेशनशिप में नहीं हैं.


आपको बता दें कि पिछले दिनों निधि अग्रवाल फिल्म मुन्ना माइकल में नज़र आई थीं. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. निधि अग्रवाल बैंगलुरू की रहने वाली हैं और जानी-मानी मॉडल भी हैं. जबकि खुद केएल राहुल भी बेंगलुरू के ही रहने वाले हैं. निधि अग्रवाल Miss Diva 2014 की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं. अब वो बॉलीवुड में अपनी किस्तम आजमा रही हैं.


वहीं केएल राहुल टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज़ हैं. आईपीएल सीज़न 11 में उन्होंने अकेले दम पर किंग्स इलेवन पंजाब की उम्मीदों को ज़िंदा रखा. उन्होंने इस सीज़न में तीसरे सबसे अधिक 659 रन बनाए. जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे.