IPL 2023: रोहित-कोहली समेत इन स्टार खिलाड़ियों का आईपीएल से बाहर होना तय! बीसीसीआई ने अपनाया सख्त रवैया
IPL 2023: आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स को मद्दे नज़र रखते हुए बीसीसीआई की तरफ से कई कड़े फैसले लिए गए हैं. इसके तहत भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2023 मिस कर सकते हैं.
![IPL 2023: रोहित-कोहली समेत इन स्टार खिलाड़ियों का आईपीएल से बाहर होना तय! बीसीसीआई ने अपनाया सख्त रवैया Star Indian players including Virat Kohli and Rohit Sharma may miss IPL 2023 due to ICC tournaments IPL 2023: रोहित-कोहली समेत इन स्टार खिलाड़ियों का आईपीएल से बाहर होना तय! बीसीसीआई ने अपनाया सख्त रवैया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/c30d6c57735dfddd4f9e7847da816b521672655096285582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: नए साल के दिन हुई रिव्यू मीटिंग के बाद से ही बीसीसीआई (BCCI) एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. बोर्ड की तरफ से टीम और खिलाड़ियों को लेकर कई अमह फैसले लिए गए हैं. इसमें खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट का खास ध्यान रखा गया है. इसके चलते अब रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं. इस साल भारतीय टीम जून में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा होगी, जिसके चलते टीम के मुख्य खिलाड़ियों के उपर खास ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे में यह क्रिकेट फैंसे के लिए बुरी खबर साबित हो सकती है.
ये खिलाड़ी मिस कर सकते हैं आईफीएल 2023
वर्कलोड के चलते भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जैसे- रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से दूर हो सकते हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल के कुछ मैचों को मिस कर सकते हैं. ये टॉप-5 खिलाड़ी आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम का अहम हिस्सा होंगे. ऐसे में इन खिलाड़ियों का पूरी तरह फिट होना बहुत ज़रूरी हो जाता है.
बुमराह और जडेजा पहले से ही हैं चोटिल
इन स्टार खिलाड़ियों में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले से ही अपनी चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में ठीक होने के फौरन बाद उनका आईपीएल खेलना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं होगा. बुमराह अपनी पीठ की इंजरी से परेशान हैं, जबकि रवींद्र जड़ेजा अपनी घुटने की जूझ रहे हैं. अपनी चोटों के चलते दोनों ही खिलाड़ी पिछले वर्ष खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
वादे पर खरे उतरे रोजर बिन्नी
गौरतलब है कि बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने पद संभालने के बाद सबसे पहले खिलाड़ियों की चोट को लेकर बात की थी. अब उन्होंने समीक्षा बैठक में इस पर कई कड़े फैसले लिए हैं और अपने वादे पर खरे उतरे हैं. बोर्ड खिलाड़ियों की चोट और वर्कलोड के लिए आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को भी दांव लगाने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें...
Jofra Archer Comeback: इस साल ज़ोरदार वापसी के लिए तैयार हैं जोफ्रा आर्चर, IPL 2023 में मचाएंगे धमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)