अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट और टी20 टाई सीरीज़ में टीम की कमान स्टार स्पिनर राशिद खान के हाथों में सौंपी है. टेस्ट मैच पांच सितंबर से जबकि त्रिकोणीय सीरीज 13 सितंबर से खेली जाएगी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने टेस्ट के लिए 15 और जिम्बाबवे तथा बांग्लादेश के साथ होने वाली टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

विश्वकप में अफगानिस्तान टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान बोर्ड ने ये बड़ा फैसला किया है. अब गुलबदिन नाईब के स्थान पर युवा राशिद ये जिम्मेदारी निभाएंगे.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एंडी मोल्स समेत मुजाहिद ज़ादरान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हेडक्वाटर में इस टीम का ऐलान किया.

अब टीम के ऐलान के बाद अगले दौरे से पहले अफगानिस्तान की टीम ट्रेनिंग कैम्प के लिए अबू धाबी रवाना होगी. बुधवार से टीम ट्रेनिंग कैम्प की तैयारियों में जुट जाएगी. अफगानिस्तान की टीम 30 अगस्त को बांग्लादेश रवाना होगी. जबकि बंगाली टाइगर्स के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच का आगाज़ 5 सितम्बर से होगा.

जबकि ट्राई सीरीज़ में जिम्बाबवे की टीम भी इन दोनों टीमों के साथ जुड़ेगी. अफगानिस्तान की टीम 14 अगस्त को जिम्बाबवे के खिलाफ ट्राई सीरीज़ अभियान का आगाज़ करेगी. ट्राई सीरीज़ का फाइनल मुकाबला 24 सितम्बर को खेला जाएगा.

टेस्ट टीम: राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, एहसन उल्लाह जानत, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमत उल्ला शाहिदी, इकराम अली खिल, जहीर खान, जावेद अहमदी, सईद शिरजाद, यामीन अहमदजई, अफसर जजई, शापूर जादरान, कैस अहमद.

टी-20 टीम : राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, हजरत उल्लाह जजई, नजीब तारकई, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, नजीब उल्लाह जादरान, शाहिद उल्लाह कमाल, करीम जानत, गुलबदीन नैब, फरीद अहमद मलिक, शफीक उल्लाहुल्लाह नवीन उल हक, रहमान उल्लाह गुरबाज.