IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए 23 दिसंबर को नीलामी का आयोजन होना है. भले ही नीलामी में अभी लगभग दो हफ्तों का समय बचा हुआ है, लेकिन इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर नीलामी की लाइव अपडेट का प्रसारण किया जाएगा और अब स्टार ने इसके लिए एक धमाकेदार प्रोमो भी जारी किया है. इस प्रोमो के जरिए नीलामी में होने वाले रोमांच को दिखाने की कोशिश की गई है.


स्टार द्वारा जारी किए गए प्रोमो में मयंक अग्रवाल, केन विलियमसन और जो रूट को दिखाया गया है. प्रोमो में इन बल्लेबाजों को दिखाते हुए यह पूछा गया है कि ये खिलाड़ी किस टीम में जा सकते हैं. स्टार ने इस प्रोमो के जरिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बार के मीडिया अधिकार वितरण में स्टार के हाथ से डिजिटल प्रसारण का अधिकार चला गया है, लेकिन अब भी उनके पास टीवी प्रसारण के अधिकार बचे हुए हैं. 


कोच्चि में होगी नीलामी


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नीलामी का आयोजन कोच्चि में कराने का फैसला लिया है. कुल मिलाकर 87 खिलाड़ियों को खरीदा जाना है क्योंकि सभी टीमों को मिलाकर 87 स्लॉट बचे हुए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद सबसे अधिक रूपयों के साथ नीलामी में उतरने वाली है. सनराइजर्स ने विलियमसन को रिलीज करके बड़ा फैसला लिया है. वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. वह इस बार मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच के रूप में नजर आने वाले हैं.


जो रूट ने आईपीएल नीलामी में अपना नाम देकर सबको चौंकाया है क्योंकि वह अब तक कभी भी आईपीएल का हिस्सा नहीं बने हैं. इंग्लैंड की टी20 टीम में जगह नहीं पाने वाले रूट को नीलामी में कोई खरीदार मिलेगा या नहीं यह तो 23 दिसंबर को ही साफ हो पाएगा.  


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन रच सकते हैं इतिहास, यह बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम