नई दिल्ली: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 1 जून से 18 जून तक इंग्लैंड और वेल्स में खेली जाएगी. क्रिकेट की इस चैम्पियनशिप में दुनिया की टॉप 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी तो 1 जून से शुरू हो जाएगी, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए इसकी शुरूआत 4 जून को भारत पाकिस्तान के मैच से होगी.
4 जून को भारत और पाक की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. इसी के मद्देनजर स्टार स्पोर्ट्स ने एक विज्ञापन लॉन्च किया है (मोह मोह). भारत-पाक का मैच वर्ल्ड कप के फाइनल से कम नहीं होता है. इसी को देखते हुए दर्शकों में और अधिक उत्सुकता के लिए विज्ञापन बनाया गया है.
यहां देखें विज्ञापन का वीडियो....
स्टार स्पोर्स्ं ने इस विज्ञापन को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है और अब ये टीवी पर भी खूब दिखाई दे रहा है और लोग इस विज्ञापन को खूब पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले वर्ल्ड कप से पहले भी एक विज्ञापन (मौकै मौका) जारी किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इन दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को लेकर लोगों में हमेशा ही क्रेज रहा है, जिसके चलते ही विज्ञापन बनाने शुराआत हुई है.