Indian Cricket Team LIVE: भारत और श्रीलंका के बीच 03 जनवरी से शुरू हो रही टी20 सीरीज के साथ भारतीय टीम के लिए 2023 की शुरुआत हो जाएगी. अगले साल भारतीय टीम काफी व्यस्त रहने वाली है और कुछ बड़े टूर्नामेंट्स भी खेले जाने हैं. अगले साल एशिया कप और वनडे विश्व कप का आयोजन होना है. इसके अलावा भारत को न्यूजीलैंड तथा ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ सीरीज खेलनी है. क्रिकेट के टीवी प्रसारण को लेकर काफी बदलाव हो रहे हैं, लेकिन भारतीय फैंस के लिए राहत भरी खबर है.


भारत के अधिकतर मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आएंगे


अगले साल जिन मैचों में भारतीय टीम शामिल रहने वाली है उसका 80 प्रतिशत स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाया जाएगा. आसान शब्दों में कहें तो भारतीय टीम के सभी घरेलू मैच स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर लाइव देखे जा सकेंगे. इसके अलावा वनडे विश्व कप और एशिया कप का आयोजन भी इसी चैनल पर होना है. भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे का अधिकार स्टार के पास नहीं होगा और इसका आयोजन किसी अन्य चैनल पर किया जाएगा.


अगले साल इन सीरीजों में व्यस्त रहेगी भारतीय टीम


श्रीलंका के खिलाफ छह लिमिटेड ओवर्स मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम छह लिमिटेड ओवर्स मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड को होस्ट करेगी. इसके बाद फरवरी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया को भी भारतीय टीम होस्ट करेगी. सितंबर में ऑस्ट्रेलिया की टीम फिर से वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी. इसके बाद एशिया कप और फिर वनडे विश्व कप का आयोजन होना है. वनडे विश्व कप भारत में ही खेला जाएगा तो वहीं एशिया कप की होस्टिंग पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है. साल के अंत में पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी.


यह भी पढ़ें:


PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद क्या बोले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम?