AUS Vs WI: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को यार्कर फेंकने के लिए जाना जाता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में स्टार्क ने ऐसी यार्कर फेंकी है कि विरोधी टीम के बल्लेबाज शमर जोसेफ के पैर का अंगूठा ही टूट गया. स्टार्क की यार्कर से जोसेफ का इतना बुरा हाल हो गया कि वो रिटायर हर्ट होने के बाद अपने पैरों पर चलकर पवेलियन वापस भी नहीं लौट पाए और उन्हें दो खिलाड़ियों की मदद से ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया. 


स्टार्क की यार्कर पर जोसेफ को एलबीडब्लू करार दिया गया था. लेकिन नो बॉल होने की वजह से जोसेफ आउट होने से बच गए. हालांकि तभी जोसेफ पिच पर बैठ गए और दर्द से कहराने लगे. पवेलियन से फीजियो आए और उन्होंने पाया कि जोसेफ के अंगूठे में लगी चोट काफी गंभीर है और वह किसी भी कीमत पर आगे बल्लेबाजी करना जारी नहीं रख पाएंगे. इसके बाद जोसेफ ने रिटायर हर्ट होने का फैसला किया. 



वेस्टइंडीज के लिए बढ़ी मुश्किल


जोसेफ की चोट ने वेस्टइंडीज की चिंता को बढ़ा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में वेस्टइंडीज ने चौथी पारी में जीत के लिए मेजबान टीम को 216 रन का लक्ष्य दिया है. लेकिन इस सीरीज में जोसेफ वेस्टइंडीज की ओर से सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. ऐसे में उनका गेंदबाजी नहीं कर पाना वेस्टइंडीज टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है. 


तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 33 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे हैं. ग्रीन उनका साथ दे रहे हैं और उन्होंने 9 रन बनाए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने खवाजा और लाबुशेन का विकेट गंवा दिया.


दूसरे टेस्ट की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए 22 रन पीछे होने के बावजूद 289 के स्कोर पर ही पारी की घोषणा कर दी. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 193 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है.