Stephen Fleming: CSK के हेड कोच ने शेयर की चेपॉक स्टेडियम से जुड़ी खास यादें, फैंस के सपोर्ट को भी बताया बेमिसाल
Chepauk Stadium: स्टीफन फ्लेमिंग ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) से जुड़ी अपनी कई स्पेशल यादें शेयर की हैं.
Stephen Fleming on Chepauk: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने चेन्नई के चेपॉक (Chepauk) स्टेडियम से जुड़ी कुछ यादें शेयर की हैं. अपने क्रिकेट खेलने के दिनों से लेकर कोचिंग करियर तक, उन्होंने इस स्टेडियम से अपने लगाव को साझा किया है. इसके साथ ही उन्होंने तमिलनाडु में क्रिकेट की दिवानगी को भी बेमिसाल बताया है.
CSK ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें स्टीफन फ्लेमिंग कह रहे हैं, 'यहां (चेपॉक) आते ही कई सारी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. यहां मेरे साथ बहुत कुछ अच्छा हुआ है. इसलिए इस मैदान पर आते ही मुझे बहुत अच्छा लगने लगता है. यहां से जुड़ी मेरी पहली बड़ी याद यह है कि मैं यहां एक टेस्ट मैच खेला था और तब चार दिन तक लगातार रातभर यहां बारिश हुई थी. यहां से जुड़ी मेरी दूसरी याद यह है कि मुझे यहां ग्लेन मैग्रा की गेंद पर चोट लगी थी. अपने खेलने के दिनों में यही मेरी दो बड़ी यादें हैं. इसके बाद यहां CSK के साथ मेरा सफर शुरू हुआ.'
'यहां क्रिकेट के चाहने वाले बहुत हैं'
फ्लेमिंग ने चेन्नई में क्रिकेट की दिवानगी का जिक्र करते हुए कहा, 'यहां क्रिकेट को चाहने वाले बहुत है. अच्छा फैन बेस है जो क्रिकेट से प्यार करता है और लोकल टीम को सपोर्ट करता है. एमएस धोनी के लिए यहां के लोगों का रिएक्शन देखने लायक होता है. मुझे लगता हर विदेशी खिलाड़ी जो यहां आता है तो उनके मुंह से वाउ ही निकलता होगा. क्रिकेट के ऐसे चाहने वालों के सामने खेलना वाकई उत्साहभरा होता है.'
Super Coach talks about the emotion of Anbuden Fan Base 💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 4, 2023
📹👇#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @SPFleming7
फ्लेमिंग का कहना है कि यह एक एतिहासिक मैदान है. घरेलू खिलाड़ी हो या विदेशी प्लेयर्स, यहां खेलना सभी की ख्वाइश होती है. यहां कई एतिहासिक मैच हुए हैं. इसका श्रेय तमिलनाडु के क्रिकेट प्रेमियों को भी जाता है.
'यहां जो कुछ हासिल किया उस पर गर्व है'
चेपॉक स्टेडियम के चेन्नई सुपर किंग्स के होमग्राउंड होने पर फ्लेमिंग कहते हैं, 'हमने अपने होमग्राउंड को एक किले जैसा बना दिया है, यहां बाकी टीमों के लिए हमारा सामना करना इतना आसान नहीं होता. हमने बहुत मेहनत की है. हमने एसी टीम विकसित की है जो यहां खेलने में माहिर है. हमने जो भी यहां हासिल किया है उस पर हमें गर्व है. यहां मौजूद हमारे फैन बेस के लिए यह करना जरूरी भी हो जाता है. जैसा हम उनके लिए करते हैं, उसी तरह वह भी हमें सपोर्ट करते हैं, प्यार देते हैं.'
यह भी पढ़ें...