ढाका: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मांसपेशियों में शिकायत की समस्या के कारण आस्ट्रेलिया टीम से बाहर हुए जॉश हेजलेवुड की जगह पर स्टीव ओ'कीफ को टीम में शामिल किया गया है. ओ'कीफ को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते देखा जाएगा.



राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवोर हॉन्स ने कहा, "टीम में ओ'कीफ के अलावा, जैक्सन बर्ड के होने से हम ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के लिए चिंतित नहीं हैं. हमने अगले टेस्ट मैच को ध्यान में रखकर अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को टीम में शामिल किया है."



इस फैसले को लेकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, "यह फैसला भारत के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली सीरीज को भी ध्यान में रखकर लिया गया है."



मीरपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन हेजलेवुड ने चोट के कारण मैदान छोड़ दिया था. दिन का अंत होने तक यह पता चला कि वह चार सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.



उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद फेंकी थी कि उन्हें पैर में दर्द हुआ. उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ से चर्चा की और फिर मैदान से बाहर चले गए. उन्हें ठीक होने में एक महीने का वक्त लगेगा और इस वजह से वो भारत दौरे में भी टीम के साथ शामिल नहीं रहेंगे.