Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज से एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. इस मुकाबले में सबकी नज़रें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर हैं. स्टीव स्मिथ आज अपने टेस्ट कैरियर का 100वां मुकाबला खेलने जा रहे हैं. मैदान पर उतरते ही स्टीव स्मिथ ना सिर्फ इतिहास रचेंगे बल्कि वह भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का अनोखा रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.


दरअसल, आज मैदान पर उतरते ही स्टीव स्मिथ 100 टेस्ट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत कायम रख पाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इतना ही नहीं स्टीव स्मिथ ऐसे खिलाड़ी भी बनेंगे जिनके नाम 100 टेस्ट खेलने के बाद सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक दर्ज होंगे. 


स्टीव स्मिथ 100वां टेस्ट खेलने के लिम मैदान पर उतरेंगे तो उनका बल्लेबाजी औसत 59.56 का होगा. इससे पहले 100 टेस्ट खेलने पर सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था. राहुल द्रविड़ ने जिस वक्त अपना 100वां टेस्ट मैच खेला तब उनका बल्लेबाजी औसत 58.16 का था. स्मिथ अगर लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 67 रन और बनाने में कामयाब हो जाते तो वह 60 से ज्यादा के बल्लेबाजी औसत से 100वां टेस्ट खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते.


रन और शतक के मामले में भी दूसरों से आगे


स्टीव स्मिथ दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 टेस्ट खेलने से पहले ही 9000 से ज्यादा रन बनाए हैं. अब तक खेले गए 99 टेस्ट में स्टीव स्मिथ 9113 रन बना चुके हैं. स्मिथ ने 100 टेस्ट मैच खेलने से पहले 32 शतक भी जड़े हैं. अभी तक कोई भी बल्लेबाज 100 टेस्ट मैच खेलने तक 30 से ज्यादा शतक नहीं लगा पाया है.


ऐसी उम्मीद की जा रही है कि स्टीव स्मिथ अपने 100वें टेस्ट में एक और यादगार पारी खेलेंगे. स्मिथ एशेज के दौरान शानदार फॉर्म में भी दिखाई दिए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा. इतना ही नहीं स्मिथ अपने बीते तीन टेस्ट में दो शतक जड़ चुके हैं. स्मिथ की बेहतरीन पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को डब्लूटीसी फाइनल में मात दी.