Steve Smith 34th Test Century: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 34वां शतक लगा दिया है. यह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ उनका कुल 11वां और मौजूदा सीरीज में यह उनका दूसरा शतक है. उन्होंने पारी के 101वें ओवर में नितीश कुमार रेड्डी की गेंद पर चौका लगाकर अपनी सेंचुरी को अंजाम दिया. इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.


स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 68 रन बना लिए थे और दूसरे दिन उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की खूब कुटाई की. उन्होंने दूसरे दिन तेजी से रन बनाए और 167 गेंदों में 100 रन का आंकड़ा पार किया. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए. बता दें कि मेलबर्न के मैदान में स्मिथ का भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 192 रन है, जो उन्होंने साल 2014 में बनाया था. वहीं स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप-10 में आ गए हैं.


भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक


टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब स्टीव स्मिथ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके नाम अब टीम इंडिया के खिलाफ 11 शतक हैं, उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो रूट के नाम था जिन्होंने भारत के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं. उनके अलावा रिकी पोंटिंग, गैरी सोबर्स और विवियन रिचर्ड्स ने भारत के खिलाफ 8-8 शतकीय पारी खेली थीं.


इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में स्मिथ अब सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और यूनुस खान की बराबरी कर ली है. इन सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में 34 शतकीय पारी खेली थीं. अंतर्राष्ट्रीय करियर में यह स्मिथ का 46वां शतक भी है.


यह भी पढ़ें:


Year Ender 2024: बुमराह, रूट से जायसवाल तक... इन खिलाड़ियों के नाम रहा साल', देखें बेस्ट XI