Steve Smith Record Sri Lanka vs Australia, 2nd Test Galle: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गाले में खेला जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 364 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 145 रनों की नाबाद पारी खेली. स्मिथ की इस पारी में 16 चौके शामिल रहे. उन्होंने इन चौकों की मदद से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे टेस्ट मैचों में 900 या इससे ज्यादा चौके लगाने वाले चौथे एक्टिव प्लेयर बन गए हैं.


स्मिथ ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 272 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 145 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 चौके लगाए. अगर ओवर ऑल रिकॉर्ड की बात करें तो स्मिथ ने 153 टेस्ट पारियों में 900 चौके जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 8161 रन बनाए. स्मिथ का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 239 रन रहा है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 28 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं. 


अगर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें टॉप पर जो रूट हैं. उन्होंने 224 टेस्ट पारियों में 1163 चौके लगाए हैं. जबकि डेविड वॉर्नर ने 175 टेस्ट पारियों में 922 चौके जड़े हैं. विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 173 टेस्ट पारियों में 910 चौके लगाए हैं.


टेस्ट क्रिकेट में 900 या इससे ज्यादा चौके लगाने वाले एक्टिव प्लेयर्स -



  • जो रूट

  • विराट कोहली

  • डेविड वॉर्नर

  • स्टीव स्मिथ


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम में भुवनेश्वर को मिलनी चाहिए जगह, वसीम जाफर ने बताया बड़ा कारण


Virat Kohli in T20: पिछले तीन सालों में रोहित से बेहतर रहे विराट, 56 की औसत से बनाए रन, 10 पारियों में जड़े पांच अर्धशतक