एक्सप्लोरर
Advertisement
बॉली टेंपरिंग विवाद के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ट्रेनिंग सेशन में दिखे वॉर्नर और स्मिथ
इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में ठोस वापसी की. वॉर्नर बेहतरीन फॉर्म में हैं और 12 पारियों में 692 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं.
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बीमारी से जूझने के बावजूद गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण लगे प्रतिबंध के बाद इस हफ्ते पहली बार आस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेलने को तैयार हैं. केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले इन दोनों खिलाड़ियों का पिछले हफ्ते ब्रिसबेन में विश्व कप पूर्व तैयारी शिविर के दौरान राष्ट्रीय टीम में स्वागत किया गया था.
स्मिथ और वार्नर दोनों इंडियन प्रीमियर लीग से लौटने के बाद से वायरस से पीड़ित हैं, लेकिन रविवार को उन्होंने नेट सेशन में हिस्सा लिया. टीम को सोमवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन अभ्यास मैच खेलने हैं.
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि ये दोनों खेलने के लिए फिट हो जाएंगे. मैक्सवेल ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं, उम्मीद करते हैं कि वे फिट हो जाएंगे और खेलेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ज्यादातर खिलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं.’’ इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में ठोस वापसी की. वॉर्नर बेहतरीन फॉर्म में हैं और 12 पारियों में 692 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं. कोच जस्टिन लैंगर ने भी शुक्रवार को जोर देते हुए कहा था कि इस जोड़ी और बाकी टीम के बीच कोई तनाव नहीं है.It's business as usual for the Aussies with David Warner and Steve Smith back in the fold, says @Gmaxi_32 pic.twitter.com/CkQqpet4CZ
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 5, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion