Cricket Australia: 'स्मिथ और वॉर्नर को नहीं बनाना चाहिए कप्तान', मिचेल जॉनसन ने वनडे कप्तान पर दिया बयान
आरोन फिंच ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस फॉर्मेट में नए कप्तान को तलाश रही है. इस बीच मिचेल जॉनसन ने वनडे कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Mitchell Johnson On Australia ODI Captain: पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर में से किसी को कप्तानी नहीं देना चाहिए. बता दें कि आरोन फिंच ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस फॉर्मेट में नए कप्तान को तलाश रही है. इस बीच मिचेल जॉनसन ने वनडे कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मिचेल जॉनसन ने किसी युवा को वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाने की मांग की. आरोन फिंच के वनडे से संन्यास के बाद टीम की कप्तानी को लेकर बहस छिड़ी है. गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंध झेल चुके स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने टीम का नेतृत्व करने की इच्छा जतायी है, लेकिन जॉनसन ने कहा कि दोनों खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, ऐसे में किसी युवा खिलाड़ी को टीम की कमान दी जानी चाहिये.
'पैट कमिंस को भी नहीं देनी चाहिए वनडे कप्तानी'
उन्होंने कहा, "पैट कमिंस (टेस्ट कप्तान) को सभी प्रारूपों की जिम्मेदारी देने से उनके काम का बोझ काफी बढ़ जायेगा. चयनकर्ताओं के मन में ग्लेन मैक्सवेल का नाम हो सकता है. अगर आप भविष्य को देखें तो कैमरून ग्रीन भी एक अच्छा विकल्प होगा."
उन्होंने आगे कहा, "वॉर्नर और स्मिथ दोनों को कप्तान नहीं होना चाहिए. वह पहले की तरह अब भी टीम का मार्गदर्शन करना जारी रख सकते हैं. उनके कप्तान बनने से फिर से पुरानी चीजें ( गेंद से छेड़छाड़ मुद्दा) पर चर्चा शुरू हो जायेगी."
ये भी पढ़ें-
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का बैकअप तैयार कर रहा है बीसीसीआई, लाइन में है यह खिलाड़ी