टेस्ट क्रिकेट में चौंकाने वाले हैं स्टीव स्मिथ के ये आंकड़े, हर मामले में सचिन से हैं आगे
यहां स्टीव स्मिथ और सचिन तेंदुलकर की टेस्ट क्रिकेट की शुरुआती 148 पारियों के विश्लेषण के आधार पर तुलना की गई है.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के ओवरऑल करियर में यूं तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से हर मामले में बहुत पीछे हैं लेकिन अगर उनके अब तक की इनिंग की तुलना सचिन की शुरुआती पारियों से की जाए तो वह आगे निकलते दिखाई देंगे.
स्टीव स्मिथ अब तक 83 मैचों की 148 पारियां खेल चुके हैं. इन पारियों में उन्होंने जितने रन, शतक और अर्धशतक बनाए हैं और उनका जो रन औसत रहा है, वह सचिन की शुरुआती 148 पारियों के रन, शतक और औसत को कड़ी टक्कर दे रहा है.
1. रन: स्टीव स्मिथ ने अब तक टेस्ट क्रिकेट की 148 पारियों में कुल 7,862 रन बनाए हैं, जबकि सचिन ने इतनी ही पारियों में 7,853 रन बनाए थे. यानी स्मिथ इस मामले में सचिन से 9 रन आगे हैं.
2. सर्वोच्च स्कोर: स्टीव स्मिथ का अब तक का सर्वोच्च स्कोर 239 है, जबकि सचिन का शुरुआती 148 पारियों में सर्वोच्च स्कोर 217 था. यानी यहां भी स्मिथ 22 रन आगे हैं.
3. रन औसत: स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 60.01 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि सचिन का शुरुआती 148 पारियों में रन औसत 59.49 था. यानी यहां भी स्मिथ 0.52 रन औसत से आगे हैं.
4. अर्धशतक: स्टीव स्मिथ अब तक टेस्ट में 34 फिफ्टी जमा चुके हैं. वहीं, सचिन 148 पारियों तक 31 अर्धशतक जमा पाए थे. यानी यहां स्मिथ 3 अर्धशतक से आगे हैं.
5. शतक: केवल इस मामले में स्मिथ सचिन से पिछड़ जाते हैं. सचिन की 148 पारियों तक 29 शतक बन चुकी थी, जबकि स्मिथ फिलहाल 148 पारियों के बाद 27 शतकें ही जमा पाए हैं. यानी स्मिथ यहां सचिन से 2 शतक पीछे हैं.
हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड में स्मिथ अभी सचिन से बहुत पीछे हैं. सचिन ने अपने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 15,921 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 68 अर्धशतक और 51 शतक दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें..
Watch: बोरिंग टेस्ट मैच में वॉर्नर बने दर्शकों के इंटरटेनर, जमकर किया भांगड़ा
दो साल पहले युजवेंद्र की इस फोटो पर बने थे खूब मीम, गेंदबाज ने फिर से रिक्रिएट किया सीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
