Border–Gavaskar Trophy, Kohli vs Smith: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज़ होने में अब सिर्फ 2 दिन बाकी हैं. सीरीज़ का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज़ में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज़ों पर नज़रें टिकी रहेंगी. इसमें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से सभी उम्मीदें लगाए हुए हैं. एक तरफ विराट कोहली टेस्ट क्रिकट में पिछले तीन सालों से फ्लॉप दिखाई दे रहे हैं, दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ शानदार लय में दिख रहे हैं. 


दोनों ही खिलाड़ियों ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में खेलते हुए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इसमें स्टीव स्मिथ, किंग कोहली से कुछ आगे दिखाई देते हैं. स्मिथ ने सीरीज़ में कम मैच खेलते हुए कोहली से ज़्यादा रन बनाए हैं. वहीं उनका बैटिंग एवरेज भी कोहली से काफी आगे है. आइए जानते हैं अब तक दोनों के बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के आंकड़े...


विराट कोहली


विराट कोहली ने अब तक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में कुल 20 मैच खेले हैं. इन मैचों की 36 पारियों में उन्होंने 48.05 की औसत से 1682 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 190 चौके और 5 छक्के निकले हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 169 रनों का रहा है. 


स्टीव स्मिथ


स्मिथ ने अब तक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में कुल 14 मैच खेले हैं. इन मैचों की 28 पारियों में उन्होंने 72.85 की औसत से कुल 1742 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 185 चौके और 9 छक्के निकले हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 192 रनों का रहा है. 


ऐसा है 2023 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का शेड्यूल


पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से 13 फरवरी तक विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में.
दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से 21 फरवरी तक अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में.
तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से 5 मार्च तक हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में.
चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से 13 मार्च तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: क्या नागपुर टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को मिलेगा मौका? जानिए कैसा रहा फर्स्ट क्लास करियर