Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को शुरू हुआ. श्रीलंका (Sri Lanka) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 212 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पहली पारी के दौरान स्टीम स्मिथ 6 रन बनाकर निरोशन डिकवेला के थ्रो पर रन आउट हो गए.


हाफ क्रीज पर पहुंच गए स्मिथ
मामला ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पहली पारी के 20वें ओवर का है. राइट हैंड ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस की गेंद को स्मिथ (Steve Smith) मिस कर गए, गेंद पैड पर लगकर ऑफ साइड की ओर चली गई. स्मिथ ने 1 रन चुराने का प्रयास किया. नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद ख्वाजा (Usman Khawaja) भी रन के लिए भागे. लेकिन कुछ कदम बढ़ाने के बाद ख्वाजा ने रन लेने से मना कर दिया. स्मिथ तब तक आधी क्रीज पार कर चुके थे और वह वापस अपनी क्रीज तक नहीं पहुंच पाए. 


सोशल मीडिया पर रिएक्शन वायरल
निरोशन डिकवेला के शानदार थ्रो पर स्मिथ (Steve Smith) रन आउट हो गए. इसके बाद वह काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने ख्वाजा (Usman Khawaja) की तरफ हाथ उठाकर यह जानने का प्रयास किया कि वापस क्यूं भेजा. अब सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ का यह रिएक्शन काफी तेजी से वायरल हो रहा है.






मैच का हाल
श्रीलंका (Sri Lanka) ने टॉस जीतकर पहली पारी में 212 रन बनाए. मेजबान टीम की ओर से पथुम निसानका ने 23, कप्तान करुणारत्ने ने 28, एंजेलो मैथ्यूज ने 39, निरोशन डिकवेला ने 58 और रमेश मेंडिस ने 22 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के ओर से स्पिनर नाथन लियोन ने 5, मिचेल स्टॉर्क, पैट कमिंस ने 1-1 और मिशेल स्वेपसन ने 3 विकेट अपने नाम किए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए थे.


ये भी पढ़ें...


KL Rahul Fitness Update: जर्मनी में सर्जरी के बाद केएल राहुल ने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, गर्लफ्रेंड अथिया भी दिखीं साथ


IND vs ENG 5th Test: कोविड-19 रिपोर्ट में अभी भी पॉजिटिव आ रहे हैं रोहित शर्मा, आज फिर होगा टेस्ट