लदंन: ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर है. स्टीव स्मिथ इंग्लैंड की नई क्रिकेट लीग 'द हंड्रेड' में वेल्स फायर टीम की कमान संभालेंगे. इस बात की जानकारी वेल्स फायर टीम की ओर से दी गई है. 'द हंड्रेड' लीग का पहला सीजन जुलाई 2020 में खेला जाना है. स्मिथ को गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में दो साल पहले आस्ट्रेलिया की कप्तानी से हटा दिया गया था.
स्मिथ उस टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य जॉनी बेयरस्टो और प्लंकेट शामिल हैं. इन स्टार खिलाड़ियों के अलावा इस टीम में टॉम बैंटन और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपाल भी शामिल हैं.
कप्तानी मिलने के बाद स्मिथ ने कहा, ''हंड्रेड के पहले साल में वेल्स फायर की कप्तानी का न्योता मिलना सम्मान है. हमारी टीम काफी मजबूत दिख रही है और उसमें ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने पिछले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर दबदबा बनाया.'' वेल्स के कोच गैरी कर्स्टन हैं.
हंड्रेड लीग से पहले स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. स्मिथ को पिछले साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने रहाणे को हटाकर कप्तान बनाया था. स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला, इसलिए उन्हें इस सीजन में भी टीम की कमान दी गई है.
दोबारा नहीं मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान
स्मिथ को बॉल टेंपरिंग की वजह से ना सिर्फ एक साल के लिए बैन कर दिया गया था, बल्कि दो साल तक उनके टीम का कप्तान बनने पर भी रोक लगा दी गई थी. स्मिथ का दो साल का बैन मार्च में खत्म हो रहा है. हालांकि अब तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं जिनसे मालूम चले कि स्मिथ दोबारा ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बन सकते हैं.
Watch: रोहित शर्मा ने इसलिए की चहल की पिटाई, वायरल हो रहा है वीडियो