ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग को विश्वास है कि टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ जब क्रिकेट छोड़ेंगे तब उनकी गिनती विश्व के महान बल्लेबाज में होगी. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज के पहले टेस्ट में मुश्किल परिस्थितियों में नाबाद शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने वाले कप्तान स्मिथ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गाबा में लगाया गया उनका शतक उनके टेस्ट करियर का 21वां शतक था जो कि महज 57 टेस्ट में आया.इस पारी के साथ उनका टेस्ट औसत 61.23 हो गया है जो किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा है.
नाबाद शतकीय पारी के साथ सबसे आगे निकले स्मिथ
स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत एक लेग स्पिन ऑलराउंडर के रूप में की थी. लेकिन 2013-14 के एशेज में पर्थ में खेली उनकी पारी ने उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर दिया इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और टेस्ट क्रिकेट में 72 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए अब तक 20 शतक लगा चुके हैं. पोंटिंग ने कहा कि स्मिथ का रिकॉर्ड बताता है कि वो वर्तमान समय के सबसे महान बल्लेबाज बनने की ओर बढ़ चले हैं.
एबीसी रेडियो से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा,' 57 टेस्ट में 21 शतक ये बताता है कि वो महान बल्लेबाज बनने के रास्ते पर हैं. और जिस तरह से उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में रहते हुए इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया ये काबिलेतारीफ है.'
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और जैक कैलिस के तुलना करते हुए पोंटिंग ने कहा, महान बल्लेबाज कौन हुए सचिन औऱ कैलिस जिन्होंने टेस्ट में 15000 औऱ 13000 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 150 से ज्यादा टेस्ट खेले, सचिन ने 15000 से ज्यादा रन बनाने के लिए 200 टेस्ट खेले. लेकिन स्मिथ को देखिए 50 टेस्ट में ही उनके आधे के करीब पहुंच गया है."
पोंटिंग की कप्तानी में स्मिथ ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था, उन दिनों को याद करते हुए पोंटिंग ने कहा, स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी को जिस स्तर पर पहुंचाया है उसकी कल्पना हममें से किसी ने नहीं की थी. अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस वक्त कोई भी बल्लेबाज उनके करीब नहीं है.