ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी ऐतिहासिक एशेज़ सीरीज़ में स्टीव स्मिथ इतनी कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं कि उनके आस-पास भी और कोई बल्लेबाज़ नहीं है. ओवल में खेले जा रहे एशेज़ के पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन अब स्मिथ ने अर्धशतक जमाया और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया.
इससे पहले ही वो इस सीरीज़ में पहले भी 2 शतक, 2 अर्धशतक और एक दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. लेकिन कल इस सीरीज़ में उन्होंने जैसे ही छठी बार 50 के आंकड़े को छठी बार पार किया तो वो किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक बार 50 के आंकड़े को पार करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इंज़माम उल हक को पीछे छोड़ ये उपलब्धि हासिल की. उन्होंने कुल 10 बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 से अधिक रन बनाए हैं.
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था. जिन्होंने भी इंग्लैंड के खिलाफ ही 9 बार 50 से अधिक रन बनाए थे.
आइये अब एक नज़र डालते हैं उन खिलाड़ियों की सूची पर जो इस लिस्ट में शामिल हैं:
स्टीव स्मिथ: इंग्लैंड के खिलाफ 10* बार
इंज़माम उल हक: इंग्लैंड के खिलाफ 9 बार
क्लाइव लॉयड: इंग्लैंड के खिलाफ 8 बार
जैक कैलिस: पाकिस्तान के खिलाफ 8 बार
कुमार संगाकारा: बांग्लादेश के खिलाफ 8 बार
हालांकि कल रात की उनकी 80 रनों की पारी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को मजबूत स्थिति में नहीं पहुंचा सकी. एशेज़ के इस अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 294 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 225 रनों पर ऑल-आउट हो गई.
RECORD: इंज़माम का रिकॉर्ड तोड़ इस मामले में टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 हुए स्टीव स्मिथ
ABP News Bureau
Updated at:
14 Sep 2019 11:26 AM (IST)
ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 10 अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -