Most Centuries Against India: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने 140 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के जड़े. इससे पहले तीसरे टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने शतक का आंकड़ा पार किया था. वहीं, इस शतकीय पारी के बाद स्टीव स्मिथ ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अब तक भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ 23 टेस्ट मैचों में 11 शतक के अलावा 10 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.


भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाज-


स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ दिया है. इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर काबिज जो रूट ने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैचों में 10 शतक के अलावा 10 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. स्टीव स्मिथ और जो रूट के बाद तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 8 शतक जड़े.इसके अलावा वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और विवियन रिचर्ड्स ने भी भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 8 बार शतकीय पारी खेली. साथ ही स्टीव स्मिथ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने 9-9 बार शतक का आंकड़ा पार किया. जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिकी पोंटिंग ने 8 और माइकल क्लार्क ने 7 शतक जड़े. बताते चलें कि भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारत का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 164 रन है. इस तरह भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के 310 रन पीछे है.


ये भी पढ़ें-


Manmohan Singh Death: हरभजन, युवराज से सहवाग तक... क्रिकेटरों ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को यूं किया याद


INDW vs WIW: भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, तीसरा वनडे 5 विकेट से जीती टीम इंडिया